• Wed. Feb 19th, 2025

    महाकुंभ 2025: CM योगी ने प्रयागराज ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

    Yogi-Adityanath

    प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, प्रशासन की तत्परता से जाम की समस्या कुछ हद तक सुलझी, लेकिन अब फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सीएम योगी ने यातायात व्यवस्था को और सुधारने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जाम से बचा जा सके, हालांकि प्रशासन द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों के बावजूद जाम की समस्या बनी हुई है.

    Also Read: दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर हैं ये 3 खूबसूरत जगहें

    प्रयागराज: अधिकारियों को CM योगी के सख्त निर्देश, यातायात व्यवस्था सुधारने की दी गई चेतावनी

    सीएम योगी ने सीनियर अधिकारियों से कहा कि वे खुद सड़क पर उतरें और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें. अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगे. उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जहां पर भी जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.

    Also Read: सोना खरीदने में न करें जल्दबाजी, सात से आठ हजार रुपये की आएगी गिरावट; जानें आज की कीमत

    प्रयागराज में आज भी भीषण जाम

    प्रयागराज में शुक्रवार को भी भीषण जाम लगा हुआ है. जाम के हालात कुछ ऐसे हैं कि कई सड़कों पर डेढ़ घंटे से वाहन फंसे हुए हैं. कई जगहों पर एक से डेढ़ किमी. लंबा जाम लगा हुआ है. बैरहना, मेडिकल चौराहा, सोबतिया बाग की तरफ जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सही रखने और जाम से निपटने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से व्यवस्था उतनी दुरुस्त हो नहीं पा रही है.

    Also Read: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन आज से:ओपनिंग मैच में बेंगलुरु का सामना गुजरात से

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “महाकुंभ 2025: CM योगी ने प्रयागराज ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश”

    Comments are closed.