अब तक 90 हजार से अधिक लोग डिजिटल कुंभ का अनुभव कर चुके हैं. शनिवार को लगभग आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें से कई ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हम समुद्र मंथन के समय मौजूद हैं. डिजिटल दीप दान ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया.
डिजिटल कुंभ आकर्षित कर रहा है हजारों श्रद्धालुओं को, 90 हजार से अधिक ने लिया हिस्सा
डिजिटल कुंभ लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. रोजाना सात से आठ हजार लोग इसका आनंद उठा रहे हैं. अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग डिजिटल कुंभ देख चुके हैं. शनिवार को तकरीबन आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे. इसमें से कई श्रद्धालुओं ने कहा कि भैया, ऐसे लग रहा है कि जैसे समुद्र मंथन के समय हम मौजूद हैं. डिजिटल दीप दान भी लोगों का खूब लुभा रहा है.
श्रद्धालुओं ने एआई के माध्यम से नारायण से बात की और सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल कुंभ के साथ-साथ सनातन का कुंभ भी है. डिजिटल कुंभ में भगवान नीलकंठ की प्रतिमा और समुद्र मंथन के पास एरावत हाथी भी हैं. नौका विहार में नाव के पास और दीप दान करते समय श्रद्धालु सेल्फी ले रहे हैं. पर्यटन विभाग के डिजिटल कुंभ मैनेजर सोरन तोमर ने बताया कि अब तक 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने डिजिटल कुंभ का आनंद लिया है
Also Read: COLDPLAY का शो देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे जसप्रीत बुमराह
श्रद्धालुओं ने एआई के माध्यम से नारायण से बातचीत की और सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि यह केवल डिजिटल कुंभ नहीं, बल्कि सनातन का कुंभ है. डिजिटल कुंभ में भगवान नीलकंठ की प्रतिमा, समुद्र मंथन के पास एरावत हाथी और नौका विहार में नाव के पास श्रद्धालु सेल्फी ले रहे हैं. पर्यटन विभाग के डिजिटल कुंभ मैनेजर सोरन तोमर ने बताया कि अब तक 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने डिजिटल कुंभ का अनुभव किया है.
[…] […]
[…] Also Read:हर दिन आठ हजार से अधिक लोग ले रहे है… […]
[…] […]
[…] Also Read : Mahakumbh 2025 : हर दिन आठ हजार से अधिक लोग ले रहे… […]
[…] Also Read: Mahakumbh 2025: हर दिन आठ हजार से अधिक लोग ले… […]