महाकुंभ के आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाली है, जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान त्रिवेणी संगम, यानी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। न केवल देश के विभिन्न हिस्सों से, बल्कि विदेशों से भी लोग महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यदि आप पंजाब में चंडीगढ़ और उसके आसपास रहते हैं और प्रयागराज जाने का मन बना रहे हैं, तो अब आप डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं। चंडीगढ़ से इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए कुंभ मेले के अवसर पर फ्लाइट्स 13 जनवरी से शुरू होंगी, जो चंडीगढ़ और प्रयागराज के बीच पहली सीधी हवाई सेवा होगी।
Also Read:लॉस एंजिलिस में बेकाबू हुई जंगल की आग, तेज हवाओं से एक हजार घर तबाह
महाकुंभ: सप्ताह में एक बार होगी डायरेक्ट फ्लाइट
यह फ्लाइट सप्ताह में एक बार संचालित होगी। यह हर सोमवार को चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और हर बुधवार को प्रयागराज से चंडीगढ़ लौटेगी। इस फ्लाइट का किराया 8000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होगा। एलायंस एयर इस फ्लाइट का संचालन करेगी। कुंभ मेला के लिए यह विशेष फ्लाइट 13 जनवरी (हर सोमवार) को शाम 4:30 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और शाम 6:44 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट 15 जनवरी (हर बुधवार) को शाम 5:15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और शाम 7:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
Also Read:तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे ने कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो चंडीगढ़ को प्रयागराज (इलाहाबाद) से जोड़ेगी। यह ट्रेन अंब अंदौरा से शुरू होकर चंडीगढ़ के रास्ते फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी। ट्रेन संख्या 04528/04527, जिसे अंब अंदौरा कुंभ मेला स्पेशल के नाम से जाना जाता है, 17 जनवरी को अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे रवाना होगी और 18 जनवरी को सुबह 1:05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए चलेगी और 18, 21, 26 जनवरी तथा 10, 16, 24 फरवरी को वापसी करेगी।
Also Read:महाराष्ट्र: जलगांव में कार शोरूम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन ऊना, नंगल, आनंदपुर साहिब, रोपड़ और मोरिंडा में रुकेगी। यह चंडीगढ़ से सुबह 1.10 बजे रवाना होगी और 18 जनवरी को शाम 6 बजे प्रयागराज (इलाहाबाद) के फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। रास्ते में, यह ट्रेन अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली में रुकेगी और फिर प्रयागराज (इलाहाबाद) के फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन 18 जनवरी को रात 10.30 बजे वापसी यात्रा शुरू करेगी और 19 जनवरी को दोपहर 1.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें एसी कोच, स्लीपर क्लास कोच और जनरल क्लास कोच शामिल हैं। इसमें 6 एसी कोच, 8 स्लीपर क्लास कोच और दो जनरल कोच होंगे।
Also Read:कोलकाता मेट्रो का आत्महत्या रोकथाम अभियान, यात्रियों से अपील
[…] Also Read: महाकुंभ: चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए श… […]
[…] Also Read : महाकुंभ: चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए श… […]
[…] Also Read : महाकुंभ: चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए श… […]