केरल स्टेडियम आग: केरल के मल्लपुरम में फुटबॉल स्टेडियम में आग लगने की घटना देखने को मिली है। दरअसल, यहां एरीकोड के फुटबॉल स्टेडियम में मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्टेडियम में पटाखे फूटने से 30 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बता दें कि स्टेडियम में सेवेन्स फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने वाला था। इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी। पटाखे फूटने के बाद दूर-दूर तक फैल गए, जिससे मैदान के आसपास बैठे दर्शक भी घायल हो गए। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच के दौरान घटी।केरल के एरीकोड के फुटबॉल स्टेडियम में आग लगने की वजह से 30 लोग घायल हो गए। दरअसल फुटबॉल मैच के दौरान हुई आतिशबाजी में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read : रूस-यूक्रेन युद्ध: ‘रूस बर्बरता रोकना चाहता है, युद्ध व्यर्थ’ – ट्रंप
कम्बामाला जंगलों में लगी आग
केरल के पहाड़ी जिले वायनाड के कम्बामाला जंगलों में दावानल से घास के मैदान का एक हिस्सा नष्ट होने के एक दिन बाद, मंगलवार को मनंतावडी के पास फिर से आग भड़क उठी। वन विभाग को संदेह है कि यह आग प्राकृतिक कारणों से नहीं लगी है। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को जंगल के भीतर लगभग 10 हेक्टेयर घास का क्षेत्र आग की चपेट में आ गया था। वन और अग्निशमन विभागों की टीमों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर वही पहाड़ी आग की लपटों से घिर गई।
वन अधिकारी ने कही ये बात: केरल स्टेडियम आग
उत्तरी वायनाड के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मार्टिन लोवेल ने एक वीडियो संदेश में इस घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि यह आग प्राकृतिक नहीं लगती। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने इसे जानबूझकर लगाया होगा, क्योंकि यह जंगल के भीतर घास के मैदानों में फैली, जहां स्वाभाविक रूप से आग लगना सामान्य नहीं है। अधिकारी ने यह भी कहा, “जब हमने मामले की जांच की, तो पाया कि आग उन्हीं दिनों में लगी, जब क्षेत्र में बाघ की गतिविधि बढ़ी हुई थी। इससे संदेह होता है कि जंगल में जानबूझकर आग लगाई गई।“
Also Read : Thousands Lose ₹870 Crore in Fraudulent Ponzi Scheme Promising High Returns
[…] Also read:केरल स्टेडियम आग: फुटबॉल स्टेडियम … […]
[…] […]