• Wed. Nov 6th, 2024

    ट्रेन में कोने की सीट पर बैठा था यात्री, लोहे की रॉड खिड़की तोड़कर गर्दन में घुसी

    अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के सेकंड कोच की सीट नंबर 15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर- पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर आरपीएफ,सीआरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है.

    आरपीएफ सीओ केपी सिंह का कहना है कि आज अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर नीलांचल एक्सप्रेस करीब 9:30 बजे आई थी, सूचना मिली अगले जनरल कोच में किसी यात्री को चोट लग गई है. इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे और देखा गया कि जो सेकंड कोच था इंजन के बाद उसके सीट नंबर 15 पर एक यात्री उसके बाई तरफ से एक रोड घुसी थी, जो दाहिने साइड होकर निकल गई थी. जिससे उसकी ऑन स्पॉट डेथ हो गई थी. मौके पर जीआरपी के द्वारा  शव को उतरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.  विधिक कार्यवाही की जा रही है. आगे इसकी पूरी जानकारी की जा रही है यह घटना कब और कहां पर घटी है. अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है यह मृतक यात्री सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. आगे की जांच जारी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!