• Wed. Jan 22nd, 2025
    Janaganana

    जनगणना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, अगले साल से जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. यह जनगणना 2025 में शुरू होकर 2026 तक जारी रहेगी. दरअसल, जनगणना 2021 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था. जानकारी के अनुसार, अब जनगणना का चक्र भी बदल जाएगा.

    Also Read: Realtor Found Dead in Burning Fortuner Was Strangled by Friends: Police Report

    जनगणना के चक्र में बदलाव

    हर 10 साल में होने वाली जनगणना अब अगली बार 2035 में होगी. अभी तक हर दस साल में होने वाली जनगणना दशक के शुरुआत में होती आई थी जैसे 1991, 2001, 2011. मगर अब 2025 के बाद अगली जनगणना 2035, 2045, 2055 में होगी. लोकसभा सीटों का परिसीमन जनगणना पूरी होने के बाद शुरू होगा. परिसीमन प्रक्रिया 2028 तक पूरी होने की संभावना है.

    कई विपक्षी दलों की तरफ से जातिगत जनगणना की मांग भी हो रही है लेकिन सरकार ने अभी इस बारे में फैसला नहीं किया है. जनगणना में धर्म और वर्ग पूछा जाता है. सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है. इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय के अनुयायी हैं. उदाहरण के तौर पर कर्नाटक में सामान्य वर्ग में आने वाले लिंगायत स्वयं को अलग संप्रदाय के मानते हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति में वाल्मीकि, रविदासी, जैसे अलग-अलग संप्रदाय हैं यानी धर्म, वर्ग के साथ संप्रदाय के आधार पर भी जनगणना की मांग पर सरकार विचार कर रहीं हैं.

    Also Read: Zomato Raises Platform Fee to ₹10 During Festive Season Surge

    जनगणना का इतिहास

    भारत में पहली जनगणना 1872 में गवर्नर-जनरल लॉर्ड मेयो के शासन काल के दौरान आयोजित की गई थी. 1881 में भारत की पहली संपूर्ण जनगणना 1881 आयुक्त डब्ल्यू.सी. प्लोडेन के द्वारा कराई गई थी. इसके बाद यह हर 10 साल में 1 बार होती आ रही थी. हालांकि, कुछेक बार इसमें गैप भी देखा गया. स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 में की गई थी. इसके बाद भारत में छह बार जनगणना की गई.

    • 1872
    • 1881
    • 1891
    • 1901
    • 1911
    • 1921
    • 1931
    • 1941

    Also Read: Cyclone Dana: Trains Canceled as Odisha and Bengal Prepare for Landfall on October 25 with Winds Reaching 120 km/h

    आजाद भारत की पहली जनगणना 1951 में

    • 1951
    • 1961
    • 1971
    • 1991
    • 2001
    • 2011
    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “देश में साल 2025 से शुरू होगी जनगणना”

    Comments are closed.