• Mon. Dec 23rd, 2024
    Muhammad Yunus

    बांग्लादेश में मंगलवार रात नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से बातचीत के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की। इस बातचीत में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे। इससे पहले राष्ट्रपति ने देश की संसद (जातीय संसद) को भंग कर दिया, जिससे नए आम चुनाव के लिए रास्ता साफ हो गया है।

    Also Read: बांग्लादेश में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 पर संकट! तख्तापलट के बाद ICC की पैनी नजर

    पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की मंगलवार को रिहाई

    मंगलवार को ही मुख्य विपक्षी नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया भी रिहा हो गईं। आंदोलनकारी छात्रों ने अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का नाम प्रस्तावित किया था। छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल में शामिल नाहिद इस्लाम ने बताया था कि मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर छात्रों में सहमति बनी है।

    Also Read: Avinash Sable becomes first Indian man to qualify for the 3000m steeplechase final in Paris Olympics 2024

    मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को बचाने के लिए जिम्मेदारी संभालने की दी सहमति

    बांग्लादेश को बचाने के लिए 84 वर्षीय यूनुस जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। दो अन्य समन्वयकों-आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार के साथ नाहिद ने बताया कि सेना और सभी दलों से साफ कह दिया गया था कि यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के अतिरिक्त अन्य कोई सरकार छात्रों को स्वीकार्य नहीं है। देश में न हम सैन्य सरकार चाहते हैं और न ही फासिस्ट सरकार। नवनियुक्त प्रधानमंत्री यूनुस ने हसीना सरकार को हटाए जाने का स्वागत किया है। कहा है कि यह बांग्लादेश के लिए दूसरी आजादी की तरह है। ग्रामीण बैंक के जरिये गरीबी दूर करने के प्रयास के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद यूनुस के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे।

    Also Read: Nearly 100 People Killed in Bangladesh as Protesters Renew Demands for Prime Minister’s Resignation

    हजारों छात्रों को मिली रिहाई 

    जुलाई और अगस्त में छात्र आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए हजारों युवाओं को मंगलवार को जमानत दी गई। जुलाई में हुए आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान ¨हसा में लिप्त करीब 11 हजार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। कई हजार लोग अगस्त में गिरफ्तार हुए थे। राजधानी ढाका में कुछ कार्यालय मंगलवार को खुले और उनमें अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे। कई इलाकों में दुकानें खुलीं और वाहनों का आवागमन भी देखा गया लेकिन जले हुए वाहन और ¨हसा के निशान भी जहां-तहां दिखाई दे रहे हैं।

    Also Read: Ex Bangladesh PM Sheikh Hasina Meets NSA Ajit Doval At Hindon Airbase

    Share With Your Friends If you Loved it!
    7 thoughts on “मुहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री”

    Comments are closed.