Heroin Seized: महाराष्ट्र में शुक्रवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई (Mumbai) के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नैरोबी से आ रहे एक यात्री से 4.98 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त की। मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री से पकड़ी गई हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 35 करोड़ रुपये है। इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से कई बार हेरोइन व अन्य मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।
ऐसे बरामद हुई हेरोइन
प्रेट्र के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि डीआरआइ को सूचना मिली थी कि एक यात्री देश में मादक पदार्थ की एक खेप की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर निगरानी बढ़ा दी। नैरोबी (केन्या) से मुंबई जा रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका गया। सामान की तलाशी लेने पर अधिकारियों ने उसके ट्राली बैग में 4.98 किलोग्राम हेरोइन पाई गई। हेरोइन ट्राली बैग में छुपाकर पालीथिन बैग में रखी गई थी।
जानें, कब-कहां बरामद हुई हेरोइन
इससे पहले अक्टूबर में भारतीय तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। जिसकी बाजार में कुल कीमत 350 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। भारतीय तटरक्षक के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज सुबह एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार छह लोगों और 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को और उनमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा गया।
नौका के साथ पकड़ा
भारतीय तटरक्षक के अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा आपरेशन है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी। ड्रग्स लदे पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा क्षेत्र के छह मील अंदर से पकड़ा गया था। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते की संयुक्त कार्रवाई में ये पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी। नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के सरहदी इलाकों में भी कई बार हेरोइन बरामद की जा चुकी है।