• Wed. Jan 22nd, 2025

    नीरज चोपड़ा ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड डायमंड लीग में

    टोक्यो ओलंपिक में अपनी मेहनत के दम पर गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. इन दिनों स्वीडन (Sweden) की राजधानी स्टॉकहोम में चल रही स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है.

    बता दें कि इस प्रतियोगिता के भाला फेंक इवेंट में दूसरे स्थान हासिल किया है. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर तक भाला फेंककर नया नेशलन रिकॉर्ड बनाया. हालांकि वो 90 मीटर के निशान तक नहीं पहुंच पाए. 24 साल नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में 89.94 मीटर के शानदार थ्रो के साथ शुरुआत की थी.

    लेकिन, 90 मीटर के मार्क से केवल 6 सेंटीमीटर की दूरी से थोड़ा दूर रह गए. 90 मीटर की दूरी पर गोल्ड मेडल के लिए था. मगर नीरज को सिल्वर से ही काम चलाना पड़ा. इवेंट खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि ‘पहले थ्रो के बाद मैंने सोचा कि मैं आज 90 मीटर से भी ज्यादा फेंक सकता हूं. लेकिन मैं थोड़ा चूक गया फिर भी यह ठीक है क्योंकि इस साल मेरे पास और भी प्रतियोगिताएं हैं.’

    Share With Your Friends If you Loved it!