• Fri. Nov 22nd, 2024

    ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो कर जीता रजत

    Neeraj Chopra

    नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. वे टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर सके, क्योंकि इस बार गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास चला गया है. नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, लेकिन नदीम ने स्वर्ण पदक जीतकर और ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। यह 2024 ओलंपिक्स में भारत का पांचवां मेडल है; इससे पहले भारत 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका था.

    Also Read: RBI increases UPI transaction limit for tax payments to Rs 5 lakh from Rs 1 lakh

    नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन उन्होंने दूसरे ही प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सीजन का बेस्ट थ्रो किया. इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ही क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किया था. नीरज को 6 प्रयास मिले, जिनमें से पांच खाली रहे. नीरज के चेहरे पर गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा साफ दिखी. फिर भी नीरज ने भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं.

    Also Read: अनुशासन तोड़ने के आरोप में अंतिम पंघाल को ओलंपिक विलेज से किया गया बाहर

    नीरज चोपड़ा: आजाद भारत के केवल चौथे एथलीट जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते

    नीरज अब आजाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले केवल चौथे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. 

    Also Read: RBI MPC keeps repo rate unchanged at 6.5%

    पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

    पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबको स्तब्ध कर दिया है. नीरज चोपड़ा की तरह उनका भी पहला प्रयास खाली रहा था, लेकिन दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया. उनसे पहले जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के नाम था, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था. अरशद नदीम का आखिरी थ्रो भी 90 मीटर से ऊपर रहा, जो 91.79 मीटर दूर जाकर गिरा.

    Also Read: पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास

    Share With Your Friends If you Loved it!