• Wed. Jan 22nd, 2025

    डीजल की गाड़ियों पर 10% एक्स्ट्रा GST लगाया जाए: नितिन गडकरी

    Nitin Gadkari

    SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) की 63वीं एनुअल कंनवेंशन में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डीज़ल की गाड़ियों को हटाने के लिए वित्त मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुझसे मिलने आ रही है. मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि डीज़ल की गाड़ियों पर 10 फीसदी अतिरिक्त GST लगाया जाए, ताकि लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. साथ ही, उन्होंने कहा कि 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग लक्ष्य जल्द हासिल करेंगे. 6-8 महीने में 20% का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है.

    Also Read: एक नया जंगल सफारी अनुभव, भारत की पहली ‘बोट जंगल सफारी’ नागपुर में लॉन्च होने के लिए तैयार

    कौन कितनी डीज़ल गाड़ियां बनाता है-

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंदा सबसे ज्यादा डीज़र गाड़िया बनाती है. उनके कुल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में करीब 70-80 फीसदी डीज़ल गाड़ियां है. इसे बाद टाटा मोटर्स आती है. टाटा मोटर्स के कुल प्रोडक्ट पोर्टफिलियो में करीब 25 फीसदी गाड़िया डीज़ल की हैं.

    Also Read: Anand Mahindra shares pic of world leaders paying respect to Mahatma Gandhi post-G20

    Diesel Vehicles

    नितिन गडकरी और क्या कहा- 

    गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं तो फॉसिल फ्यूल का इंपोर्ट बढ़ रहा है जो देश पर दबाव डाल रहा है. मैं इंडस्ट्री को धकेलने में यकीन करता हूं. इसलिए मैं इंडस्ट्री से कहूंगा कि BS6 स्टेज 2 को जल्दी लाए. डीजल गाड़ियों को हटाएं नहीं तो इतना टैक्स बढ़ा देंगे की आपको ऐसा करना पड़ेगा. आने वाले 6 या 8 महीनो में 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पा लेंगे. देश में 30 लाख EVs रजिस्टर्ड है, 300% की ग्रोथ हुई है. मैं इंडस्ट्री से कहूंगा कि प्रोडक्शन और बढ़ाएं.

    Also Read: विमान की खराबी के चलते अब तक भारत में ही फंसे हैं कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

    नितिन गडकरी का कहना है कि समय के साथ बदलना सीखो मैं 7 साल पहले इंडस्ट्री को बोलना था की इलेक्ट्रिक व्हीकल में जाओ. जो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल में गई उनकी बिक्री जबरदस्त बढी है. जो लोग ये बोल रहे थे कि हम 2024 में जाएंगे, हम पहले रिसर्च करेंगे, वह रिसर्च ही करते रह गए.

    अगर आप अच्छी इलेक्ट्रिक बस लेकर आएंगे तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काम से काम 5 लाख इलेक्ट्रिक बस चल सकती है. डबल डेकर और लग्जरी इलेक्ट्रिक बस और लेकर आएं.

    Also Read: Paul Pogba Provisionally Suspended From Football For Doping

    Share With Your Friends If you Loved it!