• Wed. Nov 6th, 2024

    नोबेल पुरस्कार विजेता और भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का हुआ निधन

    amartya sen

    नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विशेषज्ञ अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन की खबर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से फैल गई. उनकी आयु 89 वर्ष थी. अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर, 1933 को हुआ था. वर्ष 1998 में, उन्हें अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिससे वे भारतीय अर्थशास्त्र क्षेत्र के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता बने थे.

    Also Read: ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन का हुआ सफल टेस्ट

    amartya sen
    अमर्त्य सेन

    अमर्त्य सेन का जन्म और पालन-पोषण विश्व भारती कैंपस में हुआ था. मशहूर संस्कृत स्कॉलर क्षिति सेन उनकी नानी थी. अमर्त्य सेन की नानी रवीन्द्रनाथ टैगोर के करीबी थीं. उनके कहने पर टैगोर ने अमर्त्य का नाम रखा. प्राइमरी एजुकेशन के बाद सेन ने प्रेजिडेंसी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएन की. इसके बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी, अमरीका चले गए. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की थी. वह हार्वड यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक थे. वे जादवपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकानामिक्स और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भी शिक्षक रहे थे. 

    Also Read: भारत के बाहर सबसे बड़े हिंदू मंदिर का US के न्यू जर्सी में हुआ उद्घाटन

    Share With Your Friends If you Loved it!