पहलगाम आतंकी हमले और नागरिकों की निर्मम हत्या के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। जनता आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के बीच भी तीखी बहस हो रही है। ऐसे समय में बसपा प्रमुख मायावती ने सभी दलों को संयम बरतने और राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने की सलाह दी है।
Also Read : भारत अगले 24-36 घंटों में करेगा सैन्य कार्रवाई, पुख्ता खबर है: पाकिस्तान
सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए- मायावती
पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान से जारी तनाव के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा- “पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं है।” बता दें कि इससे पहले मायावती ने कहा था कि देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम अर्थात् सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई ना होने पाए।
सपा व कांग्रेस को चेतावनी
बसपा प्रमुख मायावती ने सपा और कांग्रेस को भी चेतावनी दी है। मायावती ने कहा- “इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।” बता दें कि लखनऊ में समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा एक होर्डिंग पर डॉ.भीमराव आंबेडकर के चेहरे के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ दी गई थी। इस घटना को लेकर विवाद हो गया है।
आतंकियों ने 26 लोगों को मारा था
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक और हिंदू थे जिन्हें धर्म पूछकर उनकी पहचान कर के मारा गया था। आतंकियों ने पर्यटकों को मारने से पहले उन्हें कलमा पढ़ने को कहा था और उनके पैंट उतरवाकर चेक किया था कि वे किस धर्म के हैं।
Also Read : No Paneer at Wedding: Man Drives Bus Into Guests in UP