पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई और 20 लोग अब भी इलाजरत हैं। हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए 23 अप्रैल, बुधवार को दो अतिरिक्त उड़ानों का ऐलान किया है। यह जानकारी एयरलाइन ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
इस हमले में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा के नागरिक शामिल हैं। आतंकियों ने टूर पर आए परिवारों को निशाना बनाया और नाम पूछकर गोलियां चलाईं।
Also Read : UPSC: सौम्या 18वीं रैंक पर, उन्नाव की दो बहनों की संयुक्त सफलता
क्या होगी टाइमिंग?
एयर इंडिया ने बताया कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे श्रीनगर से दिल्ली और दोपहर 12:00 बजे मुंबई के लिए उड़ानें चलाई जाएंगी। एयरलाइन ने कहा, हमारी अन्य सभी उड़ानें श्रीनगर से पूर्वनिर्धारित समय पर चलेंगी। 30 अप्रैल तक इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया मुफ्त पुनः बुकिंग और पूरी तरह से रिफंड की सुविधा भी देगी।
Also Read : Navy officer, 26, martyred days after wedding
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। पोस्टमार्टम श्रीनगर के अस्पताल में किया गया। अब आज सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से उनके घरों को भेजा जाएगा।
Also Read : India’s Growing Food Adulteration Crisis
सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौट रहे PM मोदी
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम जाएंगेस, उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी रहेंगे। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी कल ही पहलगाम पहुंचे हैं। इस बीच हमलावरों की तलाश तेज़ हो गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है। इस बीच दुनिया भर में हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से टेलीफोन पर बात की है और कहा है कि कश्मीर में आतंकी हमले की खबर बहुत परेशान करने वाली है। रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमीर पुतिन ने भी पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की है। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं।
Also Read : हूतियों की इस्राइल को चुनौती, मिसाइल हमला