• Wed. Jan 22nd, 2025

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की हुई कटौती

    petrol and diesel

    लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को राहत दी और पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले 21 मई, 2022 को दाम घटाए थे।

    Also Read: Spotify ने की YouTube को टक्कर देने की तैयारी, टेस्ट कर रहा फुल म्यूजिक वीडियो फीचर

    पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है।

    केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था। इससे राजस्थान को डबल फायदा होगा और राज्य के हर जिले में पेट्रोल-डीजल कम से कम साढ़े 3 रुपए सस्ते होंगे। राजस्थान में अब 31.04 प्रतिशत की जगह 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा।

    Also Read: India Tops as Canada Welcomes 400,000 Permanent Residents

    21 मई 2022 में 8 रुपए प्रति लीटर कम हुआ था पेट्रोल

    इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2022 में घटे थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई 2022 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। नए दाम 22 मई से लागू हुए थे। हालांकि, अभी जो दाम घटाए गए हैं उसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कम किए हैं। ये कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे दामों को रिवाइज करती हैं।

    Also Read: Centre Proposes Ban on Import, Breeding, Selling of ‘Ferocious’ Dog Breeds

    जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी और हर 15 दिन में इसे बदला जाता था। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया। इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी। 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया।

    अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं।

    Also Read: Former Karnataka CM BS Yediyurappa booked under POCSO

    Share With Your Friends If you Loved it!