Also Read: विदेशी ताक़तें कैसे खोज रही हैं सीरिया में दख़ल करने के रास्ते
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महायज्ञ संपन्न महाकुंभ को लेकर एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने इसे एकता का महाकुंभ बताया. उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोग एक साथ जुड़े.
महाकुंभ के महायज्ञ समापन पर पीएम मोदी
आस्था के सबसे बड़े संगम यानि महाकुंभ का आज औपचारिक समापन हो रहा है. महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म एक्स पर लिखा कि महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है. इसी के साथ पीएम मोदी ने महाकुंभ पर एक लेख भी लिखा है.
Also Read: भारत: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, कोच ने निकाली भड़ास
पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता जुटे, संत-महात्मा जुटे, बाल-वृद्ध जुटे, महिलाएं-युवा जुटे, और हमने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया. ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी. तीर्थराज प्रयाग के इसी क्षेत्र में एकता, समरसता और प्रेम का पवित्र क्षेत्र श्रृंगवेरपुर भी है, जहां प्रभु श्रीराम और निषादराज का मिलन हुआ था. उनके मिलन का वो प्रसंग भी हमारे इतिहास में भक्ति और सद्भाव के संगम की तरह ही है. प्रयागराज का ये तीर्थ आज भी हमें एकता और समरसता की वो प्रेरणा देता है.
Also Read: 13 मार्च से शुरू होगी CUET PG की कंप्यूटर आधारित परीक्षा