• Tue. Nov 5th, 2024

    15 मिनट में तय होगी 2 घंटे की दूरी, पीएम मोदी ने किया ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन

    Atal setu inogral

    प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद, उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।

    Also read:मध्यप्रदेश के बाद नयनतारा के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज

    नवी मुंबई में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन:

    आपको बता दें कि आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। उनका आगमन दोपहर के लगभग 12:15 बजे नासिक में होगा, जहां उन्हें 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करना है। तबादले में, दोपहर के लगभग 3:30 बजे, प्रधानमंत्री मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे। शाम के लगभग 4:15 बजे, प्रधानमंत्री नवी मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

    Also Read:इंदौर को 7वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का मिला खिताब 

    सुगम कनेक्टिविटी – एयरपोर्ट से एयरपोर्ट:

    मुंबई और नवी मुंबई के बीच की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट में की जा सकेगी, जो पहले 2 घंटे लगते थे। अटल सेतु के माध्यम से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच एक सुगम कनेक्टिविटी भी होगी।

    इस सेतु के निर्माण में लगभग 177,903 मीट्रिक टन स्टील और 504,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसका कुल निर्माण खर्च लगभग 18 हजार करोड़ रुपये का है।

    Also read:Bengaluru CEO Suchana Seth planned murder

    Share With Your Friends If you Loved it!