• Sun. Nov 24th, 2024

    पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात

    लोकसभाNarendra Modi, India's prime minister, speaks during a meeting with US President Joe Biden, not pictured, in the Oval Office of the White House in Washington, DC, US, on Thursday, June 22, 2023. Biden and Modi will announce a series of defense and commercial deals designed to improve military and economic ties between their nations during state visit, senior US officials said. Photographer: Al Drago/Bloomberg via Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर रहेंगे, जहां वह करोड़ों की सौगात देंगे. पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए आज यानी मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में भर्ती हुये लगभग 1,500 नये सरकारी कर्मचारियों को नियुक्तिपत्र भी वितरित करेंगे और ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे.

    Also Read: टाटा ग्रुप का मार्केट कैप पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा ऊपर पहुंचा

    प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बयान में कहा गया कि बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर बैलास्ट लेस ट्रैक (गट्टी रहित) का उपयोग किया गया है जो यात्रियों को बेहतर सवारी का अनुभव प्रदान करेगा. इसके अलावा भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी-सुम्बर के बीच इसी हिस्से में स्थित है. रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेंगी और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी.

    Also Read: Student takes a flight to his college to avoid exorbitant rent

    शिक्षा और कौशल के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं का उद्घाटन

    बयान में कहा गया है कि यह देशभर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री मोदी करीब 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम उन्नत प्रौद्योगिकियों वाला एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर के स्‍थायी परिसर तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) स्थित दो परिसर शामिल हैं.

    Also Read: केजरीवाल ने छठी बार ED के सामने पेशी से किया इनकार

    प्रधानमंत्री मोदी देश में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) जम्मू, आईआईएम बौद्धगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे. जम्मू-कश्मीर के लोगों को व्यापक, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के प्रयास में प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे. इस संस्थान का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में किया था. इसे केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्‍थापित किया जा रहा है.

    Also Read: Renowned Kannada novelist and poet K T Gatti passes away

    Share With Your Friends If you Loved it!