• Sat. Jan 18th, 2025

    मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई

    Maldives

    मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस पहले लेनदेन का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले मालदीव में RuPay कार्ड को लॉन्च किया गया था और भविष्य में भारत और मालदीव UPI से भी जुड़ेंगे। इसके अलावा, दोनों नेताओं ने हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। भारत ने मालदीव को अपने सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयों की सौगात दी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए।

    Also Read : बिहार सरकार गिराने की साजिश: हवाला डील का खुलासा

    मालदीव : पीएम मोदी ने कहा

    इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं, और सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र है। हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और सागर दृष्टि में मालदीव का एक विशेष स्थान है। हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। अड्डू में भारतीय वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खोलने को लेकर भी चर्चा की। साथ ही एकथा हार्बर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम एक साथ काम करेंगे। कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ने पर मालदीव का स्वागत है।

    Also Read : स्विगी से 10 मिनट में डिलीवर होगा खाना

    राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने क्या कहा

    राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि हम एक व्यापक विजन दस्तावेज पर सहमत हुए हैं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगा। व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के विजन में विकास सहयोग, व्यापार और आर्थिक भागीदारी, डिजिटल और वित्तीय पहल, ऊर्जा परियोजनाएं, स्वास्थ्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री और सुरक्षा सहयोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी बॉण्ड को आगे बढ़ाने तथा मुद्रा की अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर समेत उदारतापूर्वक की गई सहायता के लिए भारत का आभार जताता हूं। भारतीय निवेश बढ़ाने के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के लिए उत्साहित हूं।

    Also Read : दिल्ली कोर्ट ने लालू-तेजस्वी-तेजप्रताप को एक लाख की जमानत दी


    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हुई”

    Comments are closed.