• Mon. Nov 18th, 2024

    पीएम मोदी 71000 लोगों को आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र जिनमें विभिन्न सरकारी विभागों में मिली है नौकरी

    PM Narendra Modi

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। वह “रोजगार मेला” अभियान के तहत इन लोगों से संवाद भी करेंगे। इन लोगों को हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती किया गया है।

    इसकी घोषणा पीएम ने पिछले साल 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

    Pm Modi to distribute call letters

    इसमें कहा गया है कि उम्मीद है कि ‘रोजगार मेला’ आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तीकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

    देशभर से चयनित ये लोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सोशल सिक्योरिटी अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर शामिल होंगे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!