• Tue. Nov 5th, 2024

    महिला दिवस पर पीएम मोदी ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम

    LPG Cylinder

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट की घोषणा की है. उन्होंने इस बड़े कदम के माध्यम से नारी शक्ति के जीवन को और भी सरल बनाने का संकेत दिया है, साथ ही करोड़ों परिवारों के आर्थिक बोझ को कम करने की भी मार्गदर्शिका प्रदान की है. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित होगी.

    Also Read: Indian Navy rescues 21 crew, including 1 Indian, after ship hit by Houthi missile in Gulf of Aden

    उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों में और छूट

    पीएम मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था. उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं.

    Also Read: IOC to make fuel for Formula 1 – first by an Indian firm

    वहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं और तमाम क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.

    Also Read: श्रीनगर से प्रधानमंत्री मोदी ने देश को समर्पित किए 6400 करोड़ के 53 विकास प्रोजेक्ट

    पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट मीटिंग में 6 बड़े फैसले लिए थे

    बीते दिन लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट ने बहुत बड़ा तोहफा दिया था. पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट मीटिंग में 6 बड़े फैसले लिए गए थे, जिसमें सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना का अबधि को एक साल तक बढ़ा दिया.अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक साल में 12 सिलेंडर की सीमा तक मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 प्रति सिलेंडर कर दी थी. 300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!