• Fri. Dec 27th, 2024

    प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे सेलेब्स

    प्राण प्रतिष्ठा

    आज, जिस मत्स्यस्थल अयोध्या में स्थित है, वहां रामलला की मूर्ति का प्रतिष्ठापन 22 जनवरी को होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई सेलेब्रिटीज उपस्थित थीं, जैसे कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने, आयुष्मान खुराना आदि। रणबीर ने धोती-कुर्ता पहना हुआ था और उन्होंने एक शॉल भी धारण किया था। वहीं, आलिया ने नीले रंग की साड़ी में खुद को सजाया था, जिसमें उनकी सुंदरता और बढ़ रही थी।

    Also Read : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जनवरी या फिर अगले महीने होंगे जारी

    दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 के बीच का है शुभ मुहूर्त

    आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा। इसे काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। शुभ मुहूर्त का यह क्षण सिर्फ 84 सेकंड का है। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

    Also Read : अमेरिका में भी रामलला की धूम, फेमस टाइम्स स्क्वायर पर गूंज रहे ढोल

    बॉलीवुड सेलेब्स ने अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हंगामा मचाया

    बता दें अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया था। इन सेलेब्स में ये नाम शामिल हैं। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, आलिया भट्ट- रणबीर कपूर, रामचरण, रजनीकांत, टाइगर श्रॉफ-जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, कंगना रनोट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, मधुर भंडारकर, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश, प्रभास और धनुष इन सभी सेलेब्स को इनविटेशन भेजा गया।

    Also Read: India, Maldives Discuss Pulling Military from Contested Island

    कटरीना कैफ और विक्की कौशल समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे। कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए पैपराजी के सामने पोज दिया। हमेशा की तरह कपल एक साथ बेहद खूबसूरत दिखे। माधुरी दीक्षित पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या पहुंचीं। माधुरी पीली साड़ी पहने दिखीं तो वहीं पति ऑफ वाइट और मरून पठानी सूट में खूब जंच रहे थे।

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। इस दौरान वो कुर्ता पजामा पहने कार से उतरते हुए दिखाई दिए। बता दें अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। एक्टर आयुष्मान खुराना कुर्ता-पजामा पहने सदरी और शॉल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।

    जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह हाथ में मनीप्लांट का पौधा लिए नजर आए। एक्टर समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान वो ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए।

    Also Read: Ram Temple inauguration: Half-day in all central government offices on Jan 22

    Share With Your Friends If you Loved it!