• Mon. Dec 23rd, 2024

    6G लॉन्च करने की तैयारी में भारत! पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, बता दी डेडलाइन

    देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘युवा कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं. हम इस दशक के अंत तक 6G लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है, सभी युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए.’

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हर दिन नए क्षेत्र और चुनौतियां नवोन्मेषी समाधान (Innovative Solutions) तलाश रही हैं. उन्होंने नवोन्मेषकों (Innovators) से कहा कि वे कृषि से संबंधित मुद्दों का समाधान खोजें. उन्होंने युवा नवोन्मेषकों से कहा कि वे हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर जैसी पहलों और 5जी के लॉन्च और गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने जैसी पहलों का पूरा लाभ उठाएं. भारत इस साल अक्टूबर तक, 5G तकनीक के रोलआउट का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि यह सस्ती और सुलभ होगी.

    दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इस साल अक्टूबर तक देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी

    इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस साल अक्टूबर तक देश में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी, इसकी पूरी संभावना है. उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री ने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हायरिंग शुरू कर दी और 2-3 साल के भीतर देश के हर हिस्से में यह पहुंच जाएगी. हमने इंड्रस्टी से 5G शुल्क सस्ती और सुलभ रखने का अनुरोध किया है. हमारे मोबाइल सेवा शुल्क दुनिया में सबसे कम हैं. भारतीयों को वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस की सुविधा मिलेगी.’

    अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘5G को तेजी से शुरू करने के लिए आवश्यक सभी कदम बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्पेक्ट्रम नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. फ्रीक्वेंसी एलोकेशन लेटर समय पर जारी कर दिए गए हैं और साथ ही हम सभी 5G इंस्टाॅलेशन प्राॅसेस को सरल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.’

    Share With Your Friends If you Loved it!