• Wed. Jan 22nd, 2025

    2019 में प्रियंका के चुनाव लड़ने के संकेत, राहुल अमेठी से ही लड़ेंगे,

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव अमेठी से ही लड़ेंगे, लेकिन रायबरेली से सोनिया गांधी के फिर से चुनाव मैदान में उतरने पर सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगी या फिर प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतरेंगी? पार्टी कार्यकर्ता प्रियंकाके राजकीय सक्रियता के लिए पहलेसेही प्रयासरत है. साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. वर्तमान में वो यहीं से ही सांसद हैं. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी साल 2019 में चुनाव लड़ेंगी या फिर उनकी जगह प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
    प्रियंका गांधी की राजनीतिक पारी की शुरुआत हो सकती है. फिलहाल सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ेंगी या फिर प्रियंका गांधी? इस पर अभी परिवार में चर्चा नहीं हुई.
    सोनिया गांधी की सेहत भी हो सकती है वजह
    बताया जा रहा है की सोनिया गांधी की सेहत की वजह से उन्होंने राजनीती में सीधे सक्रीय होना कम कर दिया है. प्रियंका गाँधी को कोंग्रेसका द्वितीय नेतृत्व करनेकी कमान सोपि जा सकती है. वैसे अगर कोई दूसरी जगह सुरक्षित लगती है तो सोनिया और प्रियंका दोनोही चुनाव में उतर सकती है.

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.