• Mon. Dec 23rd, 2024
    saba-kamar-with-irfan-khan

    Pulwama Terror Attack: पुलवामा में हुई दर्दनाक आतंकी हमले के बाद से देश में आक्रोश है। हर तरफ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। बॉलीवुड कलाकारों ने भी इसका जमकर विरोध किया है। इस बीच खबर आ रही है कि, हिंदी मीडियम 2 में काम करने जा रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हिंदी मीडियम 2 का हिस्सा अब सबा कमर नहीं है और उनके रोल के लिए अब राधिका आप्टे से बात की जा रही है।

    पुलवामा में सी आर पी एफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के ख़िलाफ़ देश उबल रहा है और पाकिस्तान व आतंकियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। हाल ही में दो पाकिस्तानी प्लेबैक गायकों को पुलवामा हमले का खामियाज़ा भुगतना पड़ा है। बॉलीवुड म्यूज़िक में वर्षों से बड़ा नाम कमा रहे पाकिस्तान के गायक आतिफ़ असलम और राहत फ़तेह अली खान के गानों को म्यूज़िक कंपनी टी- सीरीज़ ने अपने यू- ट्यूब एकाउंट से हटा दिया है। वैसे ये गाना यू-ट्यूब पर बाकी एकांउट से मौजूद है l

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवारों का साथ देने के लिए अखिल भारतीय व्यापार संगठन (कैट) ने सोमवार को देशभर में व्यापार बंद का आह्वान किया है।आइएमजी-रिलायंस (IMG Reliance) ने रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रोडक्शन से हाथ खींच लिया।अलग-अलग चैनल पाकिस्तान और अन्य देशों में पीएसएल का प्रसारण करते थे। भारत में इसका प्रसारण डीस्पोर्ट करता था।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.