• Mon. Dec 23rd, 2024

    अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसने की कोशिश, BSF के जवानों ने मार गिराया

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते पंजाब में घुसने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा। अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने मंगलवार रात 7:20 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। उन्होंने बताया कि घटना अमृतसर में दाओके पुलिस चौकी के पास हुई।

    बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया। बाद में पाकिस्तान रेंजर्स उसे अपने साथ ले गए।

    प्रवक्ता के अनुसार, ‘ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया। ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।’

    प्रवक्ता के मुताबिक, ‘पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ही मादक पदार्थों की बरामदगी की भी एक घटना सामने आई है। हालांकि, यह घटना ड्रोन विमान से संबंधित नहीं है।’ उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मंगलवार देर रात दो बजे के आसपास फजिल्का जिले के एक खेत से 25 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की।

    प्रवक्ता के अनुसार, फजिल्का जिले के गट्टी अजायब सिंह गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास पाकिस्तानी तस्करों पर गोलीबारी की। हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

    प्रवक्ता ने बताया, ‘घटना में लगभग 25 किलोग्राम के वजन के 25 पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन भरे होने का संदेह है। एक पीवीसी पाइप और एक शॉल भी बरामद की गई है।’

    Share With Your Friends If you Loved it!