• Sat. Jan 11th, 2025

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के बाद राजस्थान बंद का आह्वान

    Sukhdev Singh

    मंगलवार को, राजस्थान में राजपूत समाज के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हो गई। जयपुर में उनके घर में घुसकर गोगामेड़ी और उनके सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की हत्या के बाद, पूरा राजपूत समाज आक्रोशित है। प्रदेश भर से राजपूत समाज के लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी की हत्या की खबर फैल रही है। इस मामले में जयपुर में समाज और परिवार के लोगों ने धरना प्रारंभ किया हैं। समाज के नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सर्व समाज की ओर से जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बंद का आह्वान किया गया है।

    Also Read: ‘Won’t let your father die’: Sonu Sood Pledges Assistance Following Viral Post About AIIMS

    राजस्थान: स्कूल – कॉलेज बंद

    राजस्थान के राजपूत समाज के साथ ही सर्व समाज के संगठनों ने इस हत्याकांड की निंदा की है। सर्व समाज की ओर से जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है। धरना स्थल से ही सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। जयपुर में शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से भी इस बंद को समर्थन देते हुए बंद की सूचना दी गई है। स्कूलों की ओर से बुधवार को बंद की सूचनाएं दी जा रही हैं।

    Also Read: Pakistani woman arrives in India to marry Kolkata man 

    कोटा: श्री करणी सेना का एसपी दफ्तर परिसर में घुसकर किया प्रदर्शन

    गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद कोटा में भारी गुस्सा देखने को मिला है। श्री करणी सेना के सदस्यों ने एसपी दफ्तर परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया है। अपराधियों का एकाउंटर करने, उनके और सहयोगियों के घर तोड़ने की करणी सेना मांग की। इस संबंध में कोटा एसपी को श्री करणी सेना ने अपना मांग पत्र दिया।

    Also Read: Unlocking Privacy: Exploring the World of Incognito Mode

    गोगामेड़ी की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

    जयपुर में सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं व राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है। सुखदेवसिंह अमर रहे के नारों के साथ हनुमान चौराहा पर टायर जला किया विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान शहर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एसपी विकास सांगवान भी विरोध प्रदर्शन पर नजर बनाए रखी है।

    Also Read: ISRO Brings Back Chandrayaan-3 Propulsion Module From Lunar Orbit To Earth Orbit

    Share With Your Friends If you Loved it!