• Mon. Dec 23rd, 2024

    अब टेरिटोरियल आर्मी के महिला अधिकारियों की भी एलओसी पर होगी तैनाती

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्रीय सेना (टेरिटोरियल आर्मी) की महिला अधिकारियों को पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर प्रादेशिक सेना के इंजीनियर रेजिमेंटों के साथ, संगठनात्मक आवश्यकता के अनुसार नई दिल्ली में क्षेत्रीय सेना के समूह मुख्यालय और महानिदेशालय में स्टाफ अधिकारियों के रूप में तैनाती को मंजूरी दे दी।

    प्रगतिशील नीतिगत उपाय का उद्देश्य महिला अधिकारियों के रोजगार के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करना है। वे अब इकाइयों और नियुक्तियों की एक विस्तृत शृंखला में अपने पुरुष समकक्षों के समान परिस्थितियों में सेवा और प्रशिक्षण देंगे।

    प्रादेशिक सेना ने 2019 में पारिस्थितिक कार्य बल इकाइयों, टीए तेल क्षेत्र की इकाइयों और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों को कमीशन देना शुरू किया।  इस दौरान मिले अनुभव के आधार पर टीए में महिला अधिकारियों के लिए रोजगार का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रादेशिक सेना एक नागरिक सैनिकों की सेना की अवधारणा पर आधारित है। इसके अधिकारी नागरिक जीवन में लाभप्रद रूप से नियोजित रहते हुए बुनियादी सैन्य कौशल पर वार्षिक प्रशिक्षण से गुजरते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!