योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने ठाणे में एक योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. ‘महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं.’ दरअसल इस अधिवेशन के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं. हालांकि, सुबह योग विज्ञान शिविर हुआ, उसके बाद योग प्रशिक्षण गतिविधियां हुईं. उसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई. इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का समय ही नहीं मिला. इस पर बाबा रामदेव ने विवादित बयान दिया. रामदेव ने कहा ‘साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं.’
इसके अलावा बाबा रामदेव ने अमृता फडणवीस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘अमृता फडणवीस की मुस्कान बहुत प्यारी है। वो किसी भी सूरत में अच्छी लगती हैं। इसके पीछे वजह यह है कि वह हमेशा खुश रहती हैं। समय पर खाती हैं और ध्यानपूर्वक आहार लेती हैं। और योग जरूर करती हैं। अगर वो सबकुछ इसी तरह करती रही तो मुझे लगता है कि 100 साल होने पर भी बूढ़ी नहीं होगी। बता दें कि बाबा रामदेव के बयान की अमृता फडणवीस ने मुस्कुरा कर स्वागत किया। लेकिन एक पल के लिए वो दंग भी रह गई थीं। ध्यान रहे कि अभी यह अभी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
ध्यान रहे कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब वो इस तरह के बयान को लेकर सुर्खियों में आए हैं, बल्कि इससे पहले भी वे कई मसलों पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका उपरोक्त वीडियो पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम