• Thu. Sep 19th, 2024

    RBI MPC: रेपो रेट 6.5% ही रहेगा,FY24 के महंगाई दर के अनुमान में वृद्धि

    shaktikanta das

    रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा, एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैंक मजबूत हैं। एनपीए घटा है। कॉरपोरेट बैलेंश शीट मजबूत हुए हैं। भारत के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल बने हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है। जुलाई अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है।एमपीसी की बैठक के बाद बोलते हुए आरबीआई गवर्नर ने बताया है कि रिजर्व बैंक ने कर्जदारों को निश्चित ब्याज दर व्यवस्था अपनाने की अनुमति देने की रूपरेखा का प्रस्ताव किया है।

    Also Read : Unleash Your IT Potential with Plino Certification

    एमपीसी के सभी सदस्य ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में

    एमपीसी की बैठक के दौरान सभी सदस्य सर्वसम्मति से ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में रहे। उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरें लंबे समय तक बनी रहेंगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल इकोनाॅमी में महंगाई और कर्ज की चुनौतियां कायम हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत आर्थिक चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम है।

    Also Read: BTS: Kim Taehyung stuns with kohl-rimmed eyes and shirtless poses on magazine covers

    भारतीय दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाः आरबीआई गवर्नर

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के बाद कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था उचित गति से बढ़ती रही है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा, जो विश्व विकास में लगभग 15% का योगदान देती है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि FY 24 में सीपीआई 5.1% से 5.4% होने का अनुमान है। आरबीआई के मुखिया ने कहा कि FY24 में जीडीपी 6.5% रह सकता है। वहीं, FY25 में जीडीपी 6.6% रह सकता है। सीपीआईFY25 में 5.2% रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मुद्रास्फीति का लक्ष्य 4 प्रतिशत से अधिक है, इसलिए मौद्रिक नीति का संचालन अभी भी जारी है। आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर पर लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर एमपीसी सतर्क रहेगी।

    Also Read: Short of medical equipment, Bihar hospital uses Sprite bottle in place of urinal bag

    Share With Your Friends If you Loved it!