• Wed. Nov 6th, 2024

    आम लोगों को बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

    अमूल (Amul) ने दूध के दाम में इजाफे का ऐलान किया है. अमूल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य मार्केट्स में दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है. नई कीमतें 17 अगस्त से प्रभावी हो जाएंगी.

    जानिए क्या होंगे नए रेट्स
    अमूल गोल्ड (Amul Gold) के 500 एमएल के पैकेट के लिए आपको 31 रुपये, Amul Taaza के 500 एमएल के पैकेट के लिए 25 रुपये और अमूल शक्ति (Amul Shakti) के 500 ml के पैकेट के लिए 28 रुपये का भुगतान करना होगा.


    इस वजह से रेट में हुआ है इजाफा

    अमूल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन एवं मिल्क के प्रोडक्शन में आने वाली कुल लागत में हुए इजाफे की वजह रेट बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि पिछले एक साल में मवेशियों का चारा ही करीब 20 फीसदी महंगा हो गया है. अमूल ने बयान में कहा, “इनपुट कॉस्ट में इजाफे को देखते हुए हमारे मेंबर यूनियनों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल पशुपालकों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 फीसदी का इजाफा कर दिया है.”

    Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम

    अमूल के बाद मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम में इजाफे का ऐलान किया है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनी ने खरीद एवं अन्य लागत में वृद्धि की वजह से रेट में इजाफे का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने मार्च में भी दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. मदर डेयरी दिल्ली के लीडिंग मिल्क सप्लायर में से है और प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है. ऐसे में कीमतों में इजाफे से आम लोगों पर काफी अधिक असर देखने को मिल सकता है.

    Share With Your Friends If you Loved it!