• Sat. Dec 21st, 2024

    रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, पुलिस को मिला है सख्त करवाई करने का निर्देश

    Robin Uthappa

    क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. 39 वर्षीय इस खिलाड़ी पर प्रोविडेंट फंड घोटाले का आरोप है. यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है. रेड्डी द्वारा जारी वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

    Also Read: PM Modi Begins Kuwait Visit Today: To Meet Emir and Indian Diaspora

    सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे थे रॉबिन उथप्पा

    रॉबिन उथप्पा जो कि एक ‘सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी का प्रबंधन कर रहे थे, उनके ऊपर आरोप लगा है, उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ तो काटा, लेकिन उस राशि को उन्होंने अपने कर्मचारियों के खाते में नहीं जमा किया. जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. भारतीय क्रिकेटर के ऊपर कुल 23 लाख रूपये का गबन बताया जा रहा है.

    Also Read: Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg

    वारंट जारी होने के बावजूद अब तक नहीं हो पाई है रॉबिन उथप्पा की गिरफ्तारी 

    पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बीते चार दिसंबर को एक लेटर पुलकेशिनगर पुलिस को लिखा था. जिसमें उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी की बात कही गई थी. मगर पुलिस ने यह वारंट पीएफ कार्यालय को यह करते हुए वापिस कर दिया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है.

    Also Read: जर्मनी: तेज रफ्तार गाड़ी ने लोगों को कुचला, 11 की मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *