• Mon. Dec 23rd, 2024

    रोहित शर्मा ने 1 रन बनाते ही अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

    एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ है. बुधवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही अपना पहला रन स्कोर किया, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. 

    इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के 3499 रन थे, ऐसे में उन्हें सिर्फ एक रन की ही ज़रूरत थी. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की पहले बैटिंग आई, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बनाने का भरपूर मौका भी मिला.

    हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत तो की, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. रोहित शर्मा ने 13 बॉल पर 21 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुक्ला ने रोहित शर्मा को कैच आउट करवाया.

    टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 134 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनके बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली ने खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच विराट कोहली का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था.

    टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

    •    रोहित शर्मा- 134 मैच, 3520 रन
    •    मार्टिन गुप्टिल- 121 मैच, 3487 रन
    •    विराट कोहली- 101 मैच, 3343 रन*

    रोहित शर्मा के नाम टी-20 में कई रिकॉर्ड

    आपको बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान बने रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले प्लेयर हैं, इस लिस्ट में वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. 

    रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 478 सिक्स हैं, इनमें से 165 छक्के तो उन्होंने टी-20 क्रिकेट इंटरनेशनल में ही जड़े हैं. रोहित शर्मा के कंधों पर इस वक्त बड़ी जिम्मेदारी है, वह अभी एशिया कप में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

    इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है, जहां भारतीय टीम खिताब जीतना चाहेगी. साथ ही अगले साल भारत में ही वनडे वर्ल्डकप होना है, ऐसे में रोहित शर्मा चाहेंगे कि वह उनका नाम भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो. 

    Share With Your Friends If you Loved it!