• Sun. Jan 19th, 2025

    RRB Result: ऐसे चेक कर पाएंगे Group C परीक्षा का रिजल्ट, 64,371 पदों पर होगी नियुक्ति

    Byadmin

    Oct 29, 2018 exam result

    ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे. परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी.

    नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप सी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) जारी कर देगा. असिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्नीशियन के 64,371 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) दिवाली से पहले जारी कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट 5 या 6 नवंबर को जारी होने की संभावना है. ग्रुप सी, एएलपी और टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) के पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई थी. परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी. उम्मीदवार ग्रुप सी (Railway Group C) रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.

    उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

    RRB Group C, ALP Technician ऐसे कर पाएंगे चेक

    स्टेप 1: उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
    rrbguwahati.gov.in, rrbjammu.nic.in, rrbkolkata.gov.in, rrbmalda.gov.in,  rrbmumbai.gov.in, rrbmuzaffarpur.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbranchi.gov.in, rrbsecunderabad.nic.in, rrbahmedabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbbpl.nic.in, rrbbbs.gov.in, rrbbilaspur.gov.in, rrbcdg.gov.in, rrbchennai.gov.in, rrbguwahati.gov.in, rrbsiliguri.org, rrbthiruvananthapuram.gov.in

    स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
    स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

    रिफंड होगी आवेदन फीस
    आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की फीस रिफंड करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में भाग लिया था, उनकी आवेदन फीस रिफंड होगी. रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा.

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.