• Mon. Dec 23rd, 2024

    2,000 रुपये के 97.69 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटे: RBI

    RBI

    भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने 1 अप्रैल को 2,000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये मूल्य के 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गये हैं. केवल 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट अब लोगों के पास है.  बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.

    Also Read: Mumbai: Man thrashed, arrested for molesting minor onboard train

    आरबीआई ने बयान में कहा कि 19 मई को चलन में 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह अब 29 मार्च, 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया. इस प्रकार, 19 मई, 2023 को जितने 2000 के नोट चलन में थे, उसका 97.69 फीसदी वापस आ चुका है.

    Also Read: Noida Man Books Auto For Rs 62, Ends Up Receiving Rs 7.66 Crore Bill

    2000 रुपये के नोटों के बदलाव और सेवाओं की अधिक जानकारी

    आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये का बैंक नोट वैध मुद्रा बना हुआ है. लोग देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. लोग देश में अपने बैंक अंकाउट्स में जमा करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस से आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिस में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं. ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था. बाद में समयसीमा 7 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. बैंक ब्रांच में जमा और एक्सचेंज सेवाएं 7 अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गई थीं.

    Also Read: दिल्ली: गांव में घुसकर तेंदुए मचा रहा उत्पात, हमले में 5 ग्रामीण घायल

    लोगों को 8 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 ऑफिस  में नोट को बदलने या उनके बैंक अकाउंट में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है. बैंक नोट जमा/एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

    Also Read: The Impact of Listening on Reading Comprehension and Pronunciation

    Share With Your Friends If you Loved it!