• Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘आप गलत व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं’, निज्जर हत्याकांड को लेकर जयशंकर की दो टूक

    s jaishankarMELBOURNE, AUSTRALIA - FEBRUARY 11: Indian Minister of External Affairs Dr. S. Jaishankar speaks to media as he meets with U.S. Secretary of State Antony Blinken, Australian Minister for Foreign Affairs and Minister for Women Marise Payne, Australian Prime Minister Scott Morrison and Japanese Minister for Foreign Affairs Hayashi Yoshimasa at Melbourne Commonwealth Parliament Office on February 11, 2022 in Melbourne, Australia. The foreign ministers of Australia, the United States, Japan, and India are meeting to discuss the countries cooperation in areas including the economy, security, and the coronavirus pandemic. (Photo by Darrian Traynor/Getty Images)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रदान करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडाई पक्ष को आश्वासन दिया कि अगर वह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ी विशिष्ट जानकारी मुहैया कराते हैं तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं।

    Also read :- विश्व पर्यटन दिवस: हमारे प्लैनेट की सुंदरता का खुमार मनाते हुए

    न्यूयॉर्क में ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ में जयशंकर ने निज्जर हत्याकांड को लेकर कहा, ‘हमने कनाडाई लोगों से कहा कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। दूसरा, हमने कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है और यदि आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं। हम इसे देखने के लिए तैयार हैं। दरअसल, कोई भी तस्वीर बिना संदर्भ पूरी नहीं हो सकती। खासतौर पर, कनाडा ने निज्जर की हत्या के बारे में दावे का समर्थन करने के लिए अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है।’

    Also read :- सूर्य और चाँद के बाद अब शुक्र मिशन पर है इसरो

    Justin Trudeau

    Also read :- आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी, मूडीज का दावा आधारहीन

    कनाडा के निज्जर संगठनों के बारे में भारत की जानकारी

    उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में कनाडा में काफी संगठित अपराध हुए हैं और भारत सरकार ने इस बारे में कनाडा को काफी जानकारी दी है। जयशंकर ने कहा, बीते कुछ वर्षों में कनाडा ने वास्तव में अलगाववादी ताकतों, संगठित अपराध, हिंसा और अतिवाद से संबंधित बहुत सारे संगठित अपराध देखे हैं। वे सभी बहुत गहराई से मिश्रित हैं। हम विशिष्टताओं और जानकारी के बारे में बात कर रहे हैं। हमने उन्हें संगठित अपराध और नेतृत्व के बारे में बहुत सारी जानकारी दी है, जो कनाडा से संचालित होती है। बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण अनुरोध हैं। आतंकवादी नेता हैं, जिनकी पहचान की गई है।

    विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को धमकी और भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों की इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ये राजनीतिक कारणों से बहुत अनुमतिपूर्ण हैं। 

    Also read :- Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team Clinches Gold

    Share With Your Friends If you Loved it!