• Wed. Nov 6th, 2024

    CBI ने समीर वानखेड़े पर दर्ज क‍िया भ्रष्टाचार का केस

    Sameer Wankhede

    सीबीआई ने आर्यन खान क्रूज मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है क‍ि सीबीआई ने इस मामले में मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है।

    आर्यन खान को कि‍या था ग‍िरफ्तार     

    बता दें क‍ि समीर वानखेड़े ने मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अधिकारी रहते हुए दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्‍स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोनल प्रमुख थे, जब उन्होंने एक क्रूज पर छापा मारा था।

    इस मामले में आर्यन खान को चार सप्ताह जेल में ब‍िताने पड़े थे। आर्यन को मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने ‘पर्याप्त सबूतों के अभाव में’ सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था।

    सीबीआई ने क‍िया भ्रष्‍टाचार का केस

    वानखेड़े पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए मांगने और उसमें से 50 लाख रुपये लेने का आरोप है। सीबीआई ने वानखेड़े और तीन अन्‍य के खि‍लाफ भ्रष्‍टाचार का केस दर्ज कि‍या है। सीबीआई ने इस मामले में मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है।

    Share With Your Friends If you Loved it!