• Mon. Dec 23rd, 2024
    NEET UG 2024 Paper Leak

    सुप्रीम कोर्ट ने विवादों में घिरी नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि इसका सामाजिक प्रभाव है. इस बीच, याचिकाकर्ताओं के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि एनटीए ने पेपर लीक होने और वॉट्सऐप के जरिए प्रश्नपत्रों के प्रसार की बात स्वीकार की है. याचिकाकर्ता छात्रों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने कोर्ट को बताया कि बिहार पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि पेपर 4 मई को लीक हुआ था और यह घटना प्रश्नपत्र संबंधित बैंकों में जमा करने से पहले हुई थी.

    Also Read: इंजीनियरिंग सेक्शन की लापरवाही से हुआ गोंडा ट्रेन हादसा, जांच में खुली पोल

    सुप्रीम कोर्ट में खोली 4 मई की रात की पूरी कहानी

    सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने 4मई के रात की पूरी कहानी खोलकर रख दी. सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अमित आनंद जो कि नीट पेपर लीक मामले की अहम कडी है दरअसल वह एक बिचौलिया है. वह 4 मई की रात को छात्रों को इकट्ठा कर रहे थे, ताकि उन्हें 5 तारीख को पेपर मिले. इसी तरह एक अन्‍य नीतेश कुमार उस जगह पर थे, जहां उन्हें सुबह पेपर मिलता था और छात्रों को इसे याद करना था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजीआई ने कहा कि अमित आनंद के बयान अलग-अलग हैं.

    एक बयान में कहा गया है कि नीट का पेपर 4 तारीख की रात को लीक हुआ था, दूसरे बयान में कहा गया है कि यह 5 तारीख की सुबह व्हाट्सएप पर प्राप्त हुआ था. उसका पहला बयान बताता है कि नीट का पेपर 4 की रात को लीक हुआ था. अगर पेपर 4 मई की रात को लीक हुआ है, तो जाहिर है कि लीक परिवहन की प्रक्रिया में नहीं हुआ था और यह स्ट्रॉन्ग रूम वॉल्ट से पहले हुआ था.

    Also Read:मुंबई: भारी बारिश के बीच बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहा, बुजुर्ग महिला की मौत, 3 घायल

    नीट का पेपर 4 मई से पहले लीक हुआ

    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजीआई (CJI) ने सबके बयान सुनने के बाद कहा कि इससे पता चलता है कि छात्रों को 4 तारीख की रात को याद करने के लिए कहा जा रहा था, जिसका मतलब है कि नीट का पेपर 4 तारीख से पहले लीक हुआ था. अमित आनंद का बयान कहता है कि छात्र 4 तारीख की रात उत्तर याद करने के लिए एकत्र हुए थे.

    Also Read:प्रकाश आंबेडकर की आरक्षण पर जनयात्रा 25 जुलाई से होगी शुरू

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “‘नीट-यूजी का पेपर लीक 4 मई से पहले हुआ था’: सीजेआई ”
    1. I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

    Comments are closed.