• Thu. Jan 23rd, 2025

    इंस्टाग्राम स्टार की ग्रेटर नोएडा में कार क्रैश में मौत, 25 साल थी उम्र

    कुछ साल पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रतीक खत्री का निधन एक सड़क हादसे में हो गया था. अब एक और इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी उर्फ रोहित भाटी का निधन हो गया. रोहित की मौत भी सड़क हादसे में हुई. रोहित की मौत की खबर जानकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी.

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोहित भाटी की मौत सड़क हादसे में हो गई. ग्रेटर नोएडा में 25 वर्षीय शख्स रोहित की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. रोहित के साथ कार में उनके दो दोस्त मनोज औऱ आतिश थे. एक्सीडेंट में तीनों को गहरी चोट आई और इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई. उनके दोस्तों का दिल्ली के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

    पुलिस ने कही ये बात

    पुलिस ने पीटीआई को बताया कि, कहा जाता है कि वे एक पार्टी से लौट रहे थे, जब यह घटना चूहड़पुर अंडरपास के पास तड़के 3 बजे हुई. तेज रफ्तार कार को मोड़ा नहीं जा सका और एक पेड़ से जा टकराई. बता दें कि रोहित बुलंदशहर का रहने वाला था, लेकिन ग्रेटर नोएडा के ची सेक्टर में रहता था. वो गुर्जर समुदाय से था. रोहित के इंस्टाग्राम पर नौ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते थे, जिसपर मिनटों में लाइक्स और कमेंट्स आते थे.

    Share With Your Friends If you Loved it!