• Wed. Jan 22nd, 2025

    45 हजार कमाने वाले मध्य प्रदेश के अधिकारी के यहां छापे में मिली 10 करोड़ की संपत्ति

    45 हजार

    मध्य प्रदेश : भोपाल में लोकायुक्त टीम ने रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापा मारा. जब अधिकारी ने जाना कि इस स्टोर कीपर की मासिक वेतन 45 हजार रुपये है, तब वे हैरान रह गए, क्योंकि उसके पास 10 करोड़ से अधिक संपत्ति थी. वास्तव में, उसके खिलाफ अधिक आय संपत्ति की शिकायत आई थी, जिसके बाद छापा मार की कार्रवाई की गई.

    मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर काली कमाई के धनकुबेर को बेनकाब किया है. लोकायुक्त भोपाल की टीम ने मंगलवार तड़के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापा मारा है. हैरानी की बात ये रही कि रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक निकला.

    Also Read: Plino Certification – A convenient way to get recognised

    मध्य प्रदेश: रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

    जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के चलते उसके भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापामार कार्रवाई की गई. पता चला कि रिटायर्ड स्टोर कीपर तो 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है.

    लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि ‘अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

    Also Read: Apar Industries surges in trade today

    परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है और लगभग 50 से अधिक अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है.

    अभी तक की जांच में आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं. जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है. अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही.”

    Also Read: Gujarat AAP chief’s pre-poll alliance ill-timed; Congress opposes

    45 हजार सैलरी

    लोकायुक्त एसपी के मुताबिक, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ था तब उसकी तनख्वाह करीब 45 हजार रुपए थी लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वो उसकी आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं. लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिला है.

    Also Read: BTS: Kim Taehyung stuns with kohl-rimmed eyes and shirtless poses on magazine covers

    इसके अलावा लटेरी में ही एक तीन मंजिला इमारत भी मिली है जिसमें स्कूल संचालित हो रहा है. रेड के दौरान घर से करीब 46 लाख रुपये के गहने और सोना-चांदी के साथ करीब 20 लाख रुपये कैश भी मिला है. कैश घर के अंदर एक बैग में था जिसे गिनने के लिए मशीन भी लानी पड़ी. भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान पर जब छापा मारा तो मकान का आलीशान इंटीरियर देख कर लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई. यहां मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये की कीमत का झूमर, फ्रिज और टीवी के अलावा महंगे सोफे और शोकेस भी था.

    Also Read: रूस की कार्रवाई ने चीन को किस तरह ‘आगबबूला’ किया

    Share With Your Friends If you Loved it!