• Sat. Dec 28th, 2024

    हैदराबाद में पेट भरने वाली पूड़ियां ही बन गई छात्र की मौत का कारण

    Puri

    तेलंगाना के हैदराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूड़ियां खाने के कारण एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र ने एक साथ तीन से अधिक पूड़ियां खा लीं, जिससे उसका दम घुटने लगा। पुलिस के अनुसार, छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। यह घटना सभी को हैरान कर रही है और इससे जुड़ी जानकारी चर्चा का विषय बनी हुई है।

    Also Read: Delhi-NCR schools to switch to hybrid mode after SC directive

    क्या है हैदराबाद का पूरा मामला?

    हैदराबाद के एक स्कूल में सोमवार को दोपहर के खाने का वक्त हो रहा था। यहां एक छठी कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र ने भोजन के दौरान एक बार में तीन से ज्यादा पूड़ियां खा लीं। इसके बाद कथित तौर पर दम घुटने के कारण छात्र की मौत हो गई। अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने एक साथ तीन से ज्यादा पूड़ियां क्यों खाई।

    Also Read: केंद्र सरकार ने PAN 2.0 और वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन को दी मंजूरी

    इस पूरी घटना को लेकर मृतक छात्र के पिता का बयान भी सामने आ गया है। छात्र के पिता ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी है कि उन्हें स्कूल से फोन आया था। फोन पर बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ ‘तीन से अधिक पूड़ियां’ खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी।

    Also Read: Pune: Speeding PMPML Bus Hits Woman and Granddaughter; One Dead, One Injured

    जब छात्र का दम घुटा तो स्कूल के कर्मचारी उसे नजदीक में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से छात्र को बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। 

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “हैदराबाद में पेट भरने वाली पूड़ियां ही बन गई छात्र की मौत का कारण”

    Comments are closed.