रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गुरुवार को लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल का ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल में भारतीय माणिक टर्बोफैन इंजन और इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
DRDO ने बताया कि परीक्षण के दौरान रेंज सेंसर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलिमेट्री के जरिए मिसाइल की ट्रैकिंग की गई। मिसाइल को बेंगलुरु में मौजूद DRDO की लैब एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (ADE) ने स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है। सेना में शामिल किए जाने के बाद निर्भय मिसाइलों को चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर तैनात किया सकता है। इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सहित कई इलाके आएंगे।
Read Also : नए नौसेना प्रमुख बनेंगे वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी
इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम की बेहतरीन परफॉर्मेंस
DRDO ने बताया कि इस सफल परीक्षण के दौरान, बेंगलुरु के गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (GTRE) द्वारा तैयार किए गए इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम की भी उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाई गई, जो बहुत अच्छी रही। मिसाइल के सभी सब-सिस्टम उम्मीदों के मुताबिक परीक्षण के दौरान सही ढंग से काम किए। मिसाइल ने वेपॉइंट नेविगेशन का उपयोग करके मार्ग का निर्धारण किया। सी-स्किमिंग फ्लाइट भी बहुत कम ऊंचाई पर सफलतापूर्वक किया गया। मिसाइल का परीक्षण IAF Su-30-Mk-I जेट से ट्रैक किया गया।
यह मिसाइल समुद्र और जमीन दोनों स्थानों से मिसाइल लॉन्चर्स के द्वारा उतारी जा सकती है। इन मिसाइलों को सेना में शामिल होने के बाद चीन से सटे सीमा क्षेत्रों पर तैनात किया जाने की उम्मीद है। निर्भय की लंबाई 6 मीटर है और चौड़ाई 0.52 मीटर। इसके पंखों की कुल लंबाई 2.7 मीटर है।
Read Also : भारत के खनन और निर्माण उपकरण उद्योग में गिरावट का पूर्वानुमान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम से लैस लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इसके साथ ही, रक्षा विभाग अनुसंधान और विकास (R&D) के सेक्रेटरी और DRDO के प्रेसिडेंट समीर वी कामत ने भी DRDO की पूरी टीम को बधाई दी है।
Read Also : पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को होगा मतदा