• Thu. Jan 23rd, 2025

    सुधीर चौधरी ने जी मीडिया के सीईओ पद से इस्तीफा दिया

    मीडिया क्षेत्र की कंपनी जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुधीर चौधरी एक भारतीय पत्रकार, समाचार एंकर और सम्पादक हैं। वह हिन्दी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ में मुख्य सम्पादक के रूप में कार्य करते हैं। जिसके चलते उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए “रामनाथ गोयनका” पुरस्कार के सम्मानित किया गया है।

    कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि चौधरी का इस्तीफा एक जुलाई, 2022 की कारोबारी अवधि खत्म होने के बाद से प्रभाव में आ गया है। उनके इस्तीफे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    जी मीडिया कॉरपोरेशन ने कहा, ‘‘सुधीर चौधरी ने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है…।’’

    कंपनी ने चौधरी की जगह मुख्य प्रबंधकीय कर्मी के रूप में मुख्य व्यापार अधिकारी अभय ओझा के मनोयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!