• Fri. Mar 14th, 2025

    तेजस हुआ और घातक, अस्त्र BVR मिसाइल का सफल परीक्षण

    तेजस ने किया अस्त्र BVR मिसाइल का परीक्षण।

    भारत के स्वेदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है जिससे दुश्मन देशों की नींद उड़ने जा रही है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा LCA AF MK1 प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान से स्वदेशी ASTRA BVR एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। बता दें कि किसी अन्य लड़ाकू विमान के साथ लड़ाई में या लक्ष्य को निशाना बनाने में BVR मिसाइल खास बढ़त देती हैं।

    Also Read : Uttarakhand CM Dhami leads illegal madrasas crackdown, 50+ sealed in 15 days

    टारगेट को सीधा हिट किया

    तेजस LCA AF MK1 प्रोटोटाइप से ASTRA BVR मिसाइल का परीक्षण 12 मार्च 2025 को ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल ने उड़ते लक्ष्य पर सटीक प्रहार किया, जबकि सभी सबसिस्टम ने मिशन के मानकों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

    Also Read : After Airtel, Reliance Jio to partner with SpaceX to bring Starlink internet to India

    क्या है अस्त्र मिसाइल की खूबी?

    अस्त्र मिसाइल या ASTRA BVR मिसाइल को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डेवलप और विकसित किया है। अस्त्र मिसाइल 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है। इस मिसाइल को एडवांस गाइडेंस और नेविगेशन क्षमताओं से लैस किया गया है। ये चीजें मिसाइल को अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट करने में मदद करती हैं। बता दें कि मिसाइल को पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा चुका है।

    रक्षा मंत्री ने दी बधाई

    तेजस MK1 के प्रोटोटाइप से अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण को एडीए, डीआरडीओ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम की बड़ी सलफलता मानी जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण में शामिल सभी टीमों को बधाई दी है। इसके साथ ही DRDO के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने विभिन्न संगठनों और उद्योग के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों के प्रयासों की सराहना की है।

    Also Read : Complaint Filed Against Mohan Babu 20 Years After Actor’s Death

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *