• Mon. Dec 23rd, 2024

    एलन मस्क का भारत दौरा टला, पोस्ट कर बताई इसकी वजह

    Elon Musk and Pm Modi

    टेस्ला के CEO एलन मस्क के भारत दौरे को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। उन्होंने इस दौरे को कुछ समय के लिए टाला है, जैसा कि उन्हें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का इंतजार था।

    Also Read: Raj Kundra’s properties worth Rs 98 cr, including Shilpa Shetty’s flat, seized by ED

    मस्क ने इसे लेकर एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे टेस्ला के प्रति जिम्मेदारी के चलते भारत दौरा टालना पड़ रहा है। लेकिन मैं इस साल ही भारत आने का मौका देख रहा हूं।”

    Also Read: Finding Your Polling Booth Through the Election Commission’s Website

    मस्क के भारत दौरे की पुष्टि

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने मस्क के दौरे के टलने की पुष्टि की है। हालांकि, इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। टेस्ला और भारत सरकार की तरफ से भी इस पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

    Also Read: Rider Hangs From Truck, His Bike Dragged On Road After Crash in Hyderabad

    गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने खुद भारत दौरे की पुष्टि की थी। हालांकि, उनके दौरे से जुड़ी डिटेल्स को गुप्त रखा गया था। सूत्रों ने दावा किया था कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी।

    Also Read: शोभायात्रा के दौरान भगवा झंडा लेकर ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर चढ़ गया युवक, 4 गिरफ्तार

    टेस्ला के विनिर्माण संयंत्र

     महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्य सरकारों ने कथित तौर पर टेस्ला को इस उद्देश्य के लिए आकर्षक भूमि की पेशकश की है। प्रस्तावित विनिर्माण संयंत्र, जिसमें दो अरब अमेरिकी डॉलर से 3 अरब अमेरिकी डॉलर तक का निवेश होने का अनुमान है, का लक्ष्य टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की मांग को पूरा करना है।

    Also Read: इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई, ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके

    Share With Your Friends If you Loved it!