• Fri. Nov 22nd, 2024

    साहेबगंज: बिना इंजन के रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी ट्रेन की चार बोगियां

    sahebganj railway station

    क्या आपने कभी सुना है या देखा है कि किसी ट्रेन ने बिना इंजन और लोको पायलट के चलने लगी? यही अद्वितीय मामला झारखंड के साहेबगंज में हुआ, जहां एक ट्रेन की चार बोगियां बिना इंजन के ही पटरियों पर दौड़ने लगीं। इसके साथ ही, एक मालगाड़ी का डिब्बा भी जुड़ा था। बिना इंजन के ट्रेन का यह चौंकाने वाला मामला झारखंड में हुआ, और इसके बाद हंगामा मच गया। रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस मामले को स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन जांच की जा रही है।

    Also Read: Diamonds worth over Rs 5 crore robbed at gunpoint in Surat

    पूरा मामला झारखंड के साहेबगंज स्थित बरहरवा का है। मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बिना इंजन के चलती नजर आई। बताया जा रहा कि दिग्घी मुख्य मार्ग होते हुए बिंदुधाम तक रैक लोडिंग करने के लिए लाइन बिछाई गई थी। उसी रेलवे लाइन पर अचानक से एक ट्रेन बिना इंजन के दौड़ पड़ी। रेलवे विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया।

    Also Read: प्रधानमंत्री मोदी का पहला जी-20 इंटरव्यू

    टल गया बड़ा हादसा

    दिग्घी मेन रूट पर कई साल से ट्रेनों की आवाजाही चल रही। लेकिन यहां रेलवे फाटक नहीं है। लोगों की वर्षों से यह मांग रही है कि दिग्घी रेलवे मुख्य मार्ग पर फाटक लगाया जाए, लेकिन आजतक यह कार्य नहीं हुआ। इसी बीच चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया कि रैक लोडिंग साइड से बिना इंजन की ट्रेन पटरी पर चली आ रही थी। अगर इस वक्त कोई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर पहले से खड़ी रहती या कोई ट्रेन उसी वक्त आ रही होती तो आज का मंजर क्या होता। यही सोचकर डर लगता है।

    Also Read: N Valarmathi, voice behind ISRO’s launch countdowns, passes away

    इस अचानक हुए घटनाक्रम और बिना इंजन के ट्रेन की बोगियों को चलते हुए देखकर लोगों में हॡडकंप हुआ। हालांकि कोई बड़ा आपदा नहीं हुई, इसके बावजूद लोगों ने ईश्वर का धन्यवाद अदा किया। इस मामले में बरहरवा क्षेत्र के रेलवे अधिकारी जानकारी देने में असमर्थ थे। स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि इस मामले के संबंध में उच्च रेलवे अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जाएगी। दिग्घी रेलवे मुख्यमार्ग पर फाटक का निर्माण जल्द करवाने की भी एक अपील होगी।

    Also Read: Chandrayaan 3’s Vikram lander takes a hop on the Moon, soft lands successfully again

    Share With Your Friends If you Loved it!