• Mon. Dec 23rd, 2024

    ट्विटर ने भारत में जारी कर दिया नया फीचर, इन अकाउंट्स को मिल गया ‘ऑफिशियल लेबल’

    FILE PHOTO: Twitter app is seen on a smartphone in this illustration taken, July 13, 2021. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration/File Photo

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रोल आउट करने से पहले भारत के कई ट्विटर हैंडल और मीडिया को ‘Official’ लेबल देना शुरू कर दिया है. बुधवार को कई सारे सरकारी हैंडल और मीडिया के हैंडल्स पर ऑफिशियल लेबल दिखना शुरू हो गया है. उदाहरण के लिए पीएम ऑफिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी ‘ऑफिशियल’ लेबल लगा हुआ है.

    कैसा होगा ऑफिशियल लेबल

    इससे पहले मंगलवार को ट्विटर की एग्जीक्यूटिव एस्थर क्रॉफर्ड (Esther Crawford) ने घोषणा की कि वह वैध खातों और उनके ब्लू टिक के लिए भुगतान करने वालों के बीच भ्रम को सीमित करने के लिए एक दूसरा लेबल शुरू करेगा. क्रॉफर्ड ने कहा कि वेरिफाइड अकाउंट्स अब उनके यूजर नाम के नीचे एक “ऑफिशियल” लेबल के साथ आएंगे, जो एक ग्रे वेरिफिकेशन चेकमार्क के साथ होगा

    खरीजा नहीं जा सकेगा लेबल

    उन्होंने आगे कहा कि ऑफिशियल लेबल यूजर्स को ऑफिशियल अकाउंट और ट्विटर ब्लू अकाउंट के बीच अंतर करने में मदद करेगा. यह नया ब्लू सब्सक्रिप्शन पुराने ब्लू टिक की जगह लेने जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले से वेरिफाइड सभी अकाउंट्स को ऑफिशियल लेबल नहीं मिलेगा और इन लेबल को खरीदा नहीं जा सकता है.

    किन्हें मिलेगा ऑफिशियल लेबल

    बता दें कि ये ऑफिशियल लेबल सरकारी अकाउंट, कॉमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर्स, मेजर मीडिया आउटलेट्स, पब्लिशर्स और कुछ पब्लिक फीगर्स को ही मिलेगा. हालांकि ट्विटर ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया कि कैसे उन लोगों को चयन किया जाएगा, जिन्हें ऑफिशियल लेबल दिया जाना है.

    Share With Your Friends If you Loved it!