• Wed. Jan 22nd, 2025

    यूपीआई से अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा लेनदेन

    UPI

    यूपीआई के माध्यम से अगस्त में लेनदेन की गई संख्या ने 10 अरब को पार कर लिया है, जिसकी जानकारी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने गुरुवार को जारी की। एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों का प्रमुख संगठन है, और यूपीआई का उपयोग मोबाइल फोन के माध्यम से तुरंत पैसे के लेनदेन के लिए किया जाता है।

    अगस्त लेनदेन: एनपीसीआई ने कहा

    एनपीसीआई के मुताबिक, यूपीआई ने 10 अरब से अधिक लेनदेन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। इस अविश्वसनीय उपलब्धि और डिजिटल भुगतान की ताकत का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों। इस रफ्तार और यूपीआई के साथ लेनदेन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव को जारी रखें।

    Also Read: रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता

    बीते तीन महीनों का लेखा-जोखा

    एनसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 30 अगस्त को यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 10.24 अरब हो गया। इन लेनदेन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा। जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब था। जून में यह 9.33 अरब था।

    Also Read: अडानी के बाद वेदांता के पीछे पड़ा OCCRP

    UPI

    जुलाई में इतने यूपीआई पेमेंट

    नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने के दौरान देश में कुल 9.96 बिलियन यूपीआई पेमेंट किए गए थे। वैल्यू के हिसाब से आंकड़ा 15.34 लाख करोड़ रुपये का हो जाता है। अगस्त में यूपीआई पेमेंट की रफ्तार और तेज हुई है। उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से अगस्त महीने के दौरान यूपीआई पेमेंट ने करीब-करीब 300 मिलियन डेली पेमेंट का औसत निकाला है।

    Also Read: Vedanta lobbied to weaken environmental regulations during pandemic: OCCRP

    इस स्तर तक पहुंचने की गुंजाइश

    वर्ल्डलाइन इंडिया के स्ट्रेटजी, इनोवेशन एंड एनालिटिक्स हेड एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील रोंगाला की मानें तो यूपीआई के लिए 10 बिलियन का आंकड़ा ही लिमिट नहीं है। उनका कहना है कि 10 बिलियन का स्तर पा लेने के बाद भी यूपीआई के पास ग्रो करने की बहुत गुंजाइश बाकी है। आंकड़ों से पता चलता है कि यूपीआई पी2एम ट्रांजेक्शन सालाना आधार पर 100 फीसदी से ज्यादा दर से बढ़ रहे हैं। इनका शेयर भी पी2पी ट्रांजेक्शन से ज्यादा है। रोंगाला को यकीन है कि आने वाले 18-24 महीने में मंथली यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 20 बिलिन के भी पार निकल सकता है।

    Also Read: Elon Musk ने किया ऐलान, X पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा

    Share With Your Friends If you Loved it!