• Mon. Dec 23rd, 2024

    दो महिलाएं समेत सात नामजद को बगैर अनुमति धर्म विशेष का प्रचार करना पड़ा महंगा

    बगैर सूचना दिए एक धर्म विशेष समुदाय के सात लोगों पर भीड़ जुटाने और प्रचार प्रसार करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया। किशुनदेवपुर-जनगनंदनपट्टी गांव के प्रधान छविनाथ यादव ने कोतवाली में तहरीर दी।

    बगैर सूचना दिए एक धर्म विशेष समुदाय के सात लोगों पर भीड़ जुटाने और प्रचार प्रसार करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया। किशुनदेवपुर-जनगनंदनपट्टी गांव के प्रधान छविनाथ यादव ने कोतवाली में तहरीर दी। किशुनदेव गांव में सोमवार को धर्म परिवर्तन कराए जाने के लिए एक व्यक्ति के घर जुटी भीड़ की सूचना पर चौकन्नी हुई पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई थी। मंगलवार को ग्राम प्रधान छविनाथ यादव ने इस मामले में सात लोगों केेे खिलाफ तहरीर दी।

    ग्राम प्रधान छविनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि सोमवार को दोपहर में ज्ञानचंद सोनकर के यहां डेविड निवासी मेवराबाद-प्रयागराज, रामसिंह निवासी मेजा-प्रयागराज, शेखर, सस्वती देवी, मुन्नी देवी, आशीष द्वारा एकजुट होकर अन्य समुदाय के लोगों को एकजुट कर विशेष प्रार्थनासभा कराया ही जा रहा था।

    प्रार्थनासभा वाले धर्म से लाभ आदि पर विचार व्यक्त करना आस-पास को रास नहीं आया और लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि आयोजित उक्त विशेष प्रार्थनासभा अन्य समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाली रही। इस तरह के आयोजन को कराते समय कोई अनुमति नहीं ली गई थी। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ धारा 188, 298 अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!