• Mon. Dec 23rd, 2024

    विदर्भ ने सौराष्ट्र को हरा लगातार दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी खिताब

    Ranji_vidharbha

    नागपुर। डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है।रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78  रन से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

    बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वील विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र 307 रन पर ढेर हो गई थी। पांच रन की बढ़त के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में कुल 200 रन बनाए और सौराष्ट्र के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा।

    206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम 58.4 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही ढेर हो गई। बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे विदर्भ के लिए स्टार थे, जिन्होंने दूसरी पारी में अपने 24 ओवरों में छह विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 98 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

    स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में शानदार भूमिका निभाई, सौराष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए।

    विदर्भ: 312 और 200

    सौराष्ट्र: 307 और 127, 58.4 ओवर में (विश्वराज जडेजा 52, आदित्य सरवटे (6/59))

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.